ट्रंप ने की अपने चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने 2020 राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत फ्लोरिडा के ओरलैंडो से की. यहां उन्होंने करीब 20,000 लोगों की भीड़ को अपने चिरपरिचित राष्ट्रवादी अंदाज में संबोधित किया. और अमेरिका को फिर से महान बनाने की बात दोहराई.
दूसरे कार्यकाल की तलाश में अभियान शुरू करने वाले ट्रंप के भाषणों में कुछ नया नजर नहीं आया. उन्होंने अमेरिका अर्थव्यवस्था को दुनिया की जलन का कारण बताते हुए विपक्षी डेमोक्रेट्स पर इसे नष्ट करने का आरोप लगाया.
ओरलैंडो के जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने फ्लोरिडा को बैलेट बॉक्स में भूकंप बताया. उन्होंने कहा “हम एक बार इसे कर चुके हैं और दोबारा करने जा रहे हैं. इस बार हम काम खत्म करेंगे.”
इस दौरान ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मलेनिया ट्रंप उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी सहित ट्रंप का पूरा परिवार मौजूद रहा.
उधर डेमोक्रेट नेता और आगामी चुनाव में ट्रंप के संभावित प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स ने ट्रंप के भाषण को पूरी तरह से बकवास बताया. बर्नी ने कहा कि ट्रंप के भाषण को सुनने का अनुभव काफी बुरा रहा.
उन्होंने ट्रंप के भाषण को झूठ, विकृत और एकदम बकवास बताया. बर्नी ने ट्रंप की जलवायु आपातकाल पर बात ना करने के लिए आलोचना की.
इससे पहले ट्रंप ने अमेरिका को धरती का सबसे महान देश बताया और इसके लिए ईश्वर का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, “ईश्वर ने हमें धरती का महान देश दिया है, और हम इसे ऐसा ही रखने जा रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि टीम काम जारी रखेगी. वे बोले, “हम लड़ाई जारी रखने जा रहे हैं और हम जीतने भी जा रहे हैं.” साथ ही ट्रंप ने अमेरिका को महान बनाने के वादे के साथ अपना भाषण खत्म किया.