कश्मीर पर ट्रंप ने एक बार फिर की मध्यस्थता की पेशकश


donald trump said india other countries must fight terrorists in afghanistan

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से टकराव का मुद्दा रहे कश्मीर की पर एक बार फिर मध्यस्थता की पेशकश की है. ट्रंप ने कहा कि ‘मध्यस्थता के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा, मैं वो करूंगा.’

ट्रंप ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष सप्ताहांत में फ्रांस के बियारेत्ज शहर में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में ये मुद्दा उठायेंगे. इससे पहले अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी से कश्मीर में तनाव कम करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया था.

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘कश्मीर बेहद जटिल जगह है. यहां हिंदू हैं और मुसलमान भी और मैं नहीं कहूंगा कि उनके बीच काफी मेलजोल है.’

ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ फोन पर हुई बातचीत की भी जानकारी दी.

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने दो अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री इमरान खान से व्यापार, रणनीतिक साझेदारी और मुख्य तौर पर भारत और पाकिस्तान के लिए कश्मीर मुद्दे को सुलझाने की दिशा में काम करने पर चर्चा की.’

ट्रंप ने ट्वीट में दोनों नेताओं से फोन पर हुई बात की जानकारी देते हुए लिखा, ‘कठिन परिस्थियां, लेकिन अच्छा संवाद रहा.’

ह्वाइट हाउन ने इस बारे में कहा, सुबह मोदी के साथ फोन कॉल के बाद ट्रंप ने बीते चार दिन में दूसरी बार इमरान खान से बात की. इमरान से राष्ट्रपति ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर मतभेद कम करने की दिशा में काम करने पर जोर दिया.


Big News