ट्रंप ने कहा, ब्रिटिश राजदूत से नहीं रखेंगे कोई नाता


Trump remains adamant despite Chinese tariff retaliation

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे अमेरिका के लिए नियुक्त ब्रिटिश राजदूत से आगे कोई नाता नहीं रखेंगे. ट्रंप का ये बयान उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें ब्रिटिश राजदूत ने ट्रंप प्रशासन को अक्रिय, अनाड़ी और अयोग्य कहा था.

ट्रंप ने अपनी टिप्पणी में कहा, “मुझे राजदूत के बारे में पता नहीं है, लेकिन वो अमेरिका में पसंद नहीं किए जाते या उनके बारे में अच्छे विचार नहीं हैं. हम अब आगे उनसे कोई सौदा नहीं करेंगे.”

ट्रंप ने पद छोड़ने जा रही ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेजा में की भी आलोचना की, उन्होंने कहा कि टेरेजा ने ब्रेग्जिट मामले में गड़बड़ की है.

इससे पहले अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत का राजनयिक केबल लीक हुआ था जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के प्रशासन को ‘अकुशल’ और ‘अयोग्य’ बताया था.

इसके बाद ट्रंप ने कहा कि राजदूत ने ब्रिटेन के लिए अच्छा काम नहीं किया है. बहरहाल, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेजा मे ने अमेरिका के साथ देश के खास रिश्तों को हुए नुकसान को ठीक करने की कोशिशें की थी.

रविवार को ‘मेल’ अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गुप्त केबल में, अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत किम डैरोक ने ब्रिटेन सरकार को आगह किया कि राष्ट्रपति ट्रंप का करियर अपमानजनक स्थितियों में खत्म हो सकता है. इसके अलावा उन्होंने व्हाइट हाउस के अंदर के टकराव को ‘नाइफ फाइट’ बताया था.

कथित रूप से डैरोक ने लिखा था कि हमें वास्तव में विश्वास नहीं है कि यह प्रशासन सामान्य हो पाएगा. इसमें गुटबाजी कम हो जाएगी या नहीं और इसकी कूटनीतिक अकुशलता कम हो पाएगी या नहीं.

जून में ब्रिटेन की अधिकारिक यात्रा के दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ट्रंप की अगवानी की थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें लेकर जो चीजें हुई हैं उनसे वह परेशान नहीं होते हैं.

उधर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मे के प्रवक्ता ने कहा था कि प्रधानमंत्री को राजदूत डैरोक में ‘पूरा यकीन’ है, लेकिन वह राजदूत के मूल्यांकन से सहमति नहीं रखती हैं.


Big News