जापान: दुनिया के सबसे सुरक्षित देश में भीड़ पर हमला, एक बच्ची सहित दो की मौत


two killed including a school girl in a stabbing spree in japan

  ट्विटर

जापान में चाकू से भीड़ पर हुए हमले की एक घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. इसमें 12 साल की स्कूल की एक बच्ची भी शामिल है. इसके अलावा 15 अन्य बच्चे घायल भी हुए हैं.

जापान दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में गिना जाता है. यहां भीड़ पर हमले जैसी घटनाएं नहीं के बराबर होती हैं. आधिकारिक सूचना के मुताबिक ये हमला टोक्यो से 21 किलोमीटर दूर कवासाकी शहर के एक पार्क में हुआ है.

ये घटना उस समय हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जापान के दौरे पर हैं. ट्रंप ने इस घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका के लोग पीड़ित परिवारों के दुख में साथ हैं.

मुख्य कैबिनेट सचिव योशोहिदे ने कहा कि ये एक डरावना अनुभव था. इस घटना का मुख्य आरोपी भी खुद के मारे घावों के चलते मौत का शिकार हो गया है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हमलावर की उम्र 40 से 50 साल के बीच थी. हमले के बाद उसने अपनी गर्दन पर भी छुरा घोंप लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

यूएनओ के ड्रग कंट्रोल ऑफिस के मुताबिक जापान विकसित देशों में सबसे सुरक्षित माना जाता है. यहां सामूहिक हत्या जैसी घटनाएं सबसे कम होती हैं.

2016 में ऐसी एक घटना में 19 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में विकलांग आश्रम में चाकू से हमला किया गया था. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद जापान में ये सामूहिक हिंसा की सबसे बड़ी घटना थी.

जापान में हथियारों के प्रयोग के लेकर कानून बहुत सख्त हैं. यहां आप अपने साथ एक पॉकेट चाकू भी नहीं ले जा सकते.


ताज़ा ख़बरें