अमेरिका ने ईरान के ‘रेवल्यूशनरी गार्ड’ को आतंकी संगठन घोषित किया


risk of steep fall in us economy says economists

 

अमेरिका ने ईरान पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके विशेष सैन्य बल ‘रेवल्यूशनरी गार्ड कॉर्प’ (आईआरजीसी) को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ईरान के इस सैन्य संगठन को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर रहा है.

ट्रंप ने एक बयान में कहा कि ईरान न सिर्फ आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश है बल्कि आईआरजीसी आंतकवाद को धन मुहैया कराने और उसे बढ़ावा देने में सक्रियता से लगा है.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ट्रंप की घोषणा के बाद सभी बैंकों और व्यापारियों को रेवल्यूशनरी गार्ड्स के साथ किसी भी प्रकार का संपर्क रखने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.

पोम्पिओ ने कहा,‘‘ईरान के नेता क्रांतिकारी नहीं रैकेटियर हैं.’’

उन्होंने कहा,‘‘दुनिया भर बैंकों की अब यह स्पष्ट जिम्मेदारी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि जिन कंपनियों के साथ वे वित्तीय लेनदेन कर रहे हैं, किसी भी तरह से आईआरजीसी के साथ जुड़ी नहीं हों.’’

ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह नया कदम गार्ड्स के साथ किसी भी प्रकार के संपर्क को अपराध के दायरे में लाएगा.

उधर ईरान ने भी अमेरिका के इस कदम की प्रतिक्रिया दी है. ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने अमेरिका को ‘आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देश’ कहा. उसने क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी बलों को ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित किया.

इस बात की जानकारी सरकारी समाचार समिति इरना से प्रसारित एक सूचना में दी गई. इसमें कहा गया है कि यह कदम ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड को आतंकवादी संगठन घोषित करने के अमेरिका के ‘‘अवैध और मूर्खतापूर्ण कदम के बाद उठाया गया है.’’


ताज़ा ख़बरें