अमेरिका ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सरगना नूर वली को वैश्विक आतंकी घोषित किया


us is ready to give a retort for saudi oil plant attacks

 

अमेरिका ने प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सरगना नूर वली महसूद पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है.

ट्रंप प्रशासन द्वारा संदिग्ध आतंकवादियों, उनको आर्थिक मदद पहुंचाने वालों तथा उनके समर्थकों का पता लगाने के लिए नए-नए तरीके ईजाद करने के बीच यह कदम उठाया गया है.

9/11 हमले की 18वीं बरसी की पूर्व संध्या पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को महसूद को,”विशेष तौर पर चिह्नित वैश्विक आतंकवाद” घोषित किया.

अफगानिस्तान में मुल्ला फजलुल्ला की मौत के बाद महसूद ने जून 2018 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की कमान संभाली थी.

विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, “नूर वली जिसे मुफ्ती नूर वली महसूद के तौर पर भी जाना जाता है, को जून 2018 में पूर्व टीटीपी सरगना मुल्ला फजलुल्ला की मौत के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का आका बनाया गया था.”

इसमें कहा गया, “नूर वली के नेतृत्व में टीटीपी ने पाकिस्तान में किए गए कई घातक आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली.’

बयान में बताया गया कि अमेरिका ‍इन कदमों के जरिए इन आतंकवादियों को हमला करने और उसकी योजना बनाने के लिए जरूरी संसाधनों तक उनकी पहुंच पर रोक लगाना चाहता है. अमेरिकी अधिकार क्षेत्र में आने वाली इनकी संपत्तियों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और अमेरिकी व्यक्तियों को इन आतंकवादियों के साथ किसी भी तरह के लेन-देन की मनाही होगी.

दिलचस्प बात यह है कि महसूद को लेकर यह घोषणा उसी दिन की गई जिस दिन भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद का “केंद्र” बताया.


विदेश