वेनेजुएला संकट: रूस ने अमेरिका को चेताया


Valenzuela: Russia threatens US

 

वेनेजुएला के संकट पर अब विश्व ताकतें दो हिस्सों में बंटती नजर आ रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा विपक्षी नेता जुआन गोइदो के समर्थन के बाद रूस ने वेनेजुएला के संकट में ट्रंप की दख़लअंदाज़ी को ग़ैर-वाजिब बताया है. रूस के साथ-साथ चीन, तुर्की, क्यूबा और सीरिया ने भी अमेरीका की आलोचना की है.

रूस, चीन, तुर्की, क्यूबा और सीरिया ने एक सख़्त बयान जारी कर अपना समर्थन दिया है. बयान में साफ़-साफ़ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अपना समर्थन देने की बात कही है.

वेनेजुएला के वर्तमान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने हाल ही में राष्ट्रपति पद की शपथ ली है. जिसके बाद से ही मादुरो पर चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगते रहे हैं.अमरीका के साथ-साथ कनाडा, ब्राजील, कोस्टा रिका, अर्जेनटिना, पेरू, कोलंबिया, इक्वाडोर, चिली, स्पेन और ब्रिटेन ने विपक्षी नेता जुआन गोइदो के क़दम का स्वागत किया है.

35 वर्षीय जुआन गोइदो ने बुधवार 23 जनवरी को ख़ुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया था. रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रिबकोफ़ ने न्यूज चैनल सीएनएन से बात करते हुए कहा कि जुआन गोइदो को राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देकर अमेरिका सीधे-सीधे वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में दख़ल दे रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा कर अमेरिका आग में हवा देने का काम कर रहा है.

उन्होंने जोड़ा कि देश में सेना का शासन विनाशकारी होगा. हम ऐसे वक़्त से गुज़र रहे हैं, जो वेनेजुएला में ख़ून-ख़राबा करवा सकता है.

वेनेजुएला में चल रहे आंतरिक संकट के मद्देनज़र शनिवार 26 जनवरी को अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक खुली बैठक बुलाने का अनुरोध किया है. वेनेजुएला की सेना ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के लिए निष्ठा दिखाते हुए विपक्षी जुआन गोइदो पर वेनेजुएला के लोकतंत्र के ख़िलाफ़ तख़्तापलट करने का आरोप लगाया है.

बुधवार को तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने फोन कर निकोलस मादुरो से मज़बूत बने रहने को कहा. साथ ही कहा कि तुर्की उनके साथ खड़ा है.

इस मामले पर चीन ने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि वेनेजुएला और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंध में परस्पर आदर बना रहे. दोनों एक-दूसरे के आंतरिक मामलों में दख़ल ना दें.

क्यूबा की सरकार ने भी कड़े शब्दों में अमेरीका की आलोचना की है.


Big News