महिलाओं पर आधारित पत्रिका की संपादक ने दबावों के बीच दिया इस्तीफा


vatican women magazine editor resigns from post

  Facebook

वेटिकन की महिलाओं पर आधारित पत्रिका की संपादकीय टीम ने रिपोर्टिंग को दबाने और ज्यादा ‘आज्ञाकारी’ पत्रकारों की नियुक्ति की कोशिश के बीच अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है.

पत्रिका की संस्थापक लुसेता स्काराफिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पादरियों द्वारा नन का यौन उत्पीड़न करने जैसी खबरों के प्रकाशन के बाद उनपर दबाव बनाया गया.

इतालवी धार्मिक समाचार ब्लॉग ‘इल सिस्मोग्राफो’ की तरफ से प्रकाशित एक संपादकीय में ‘वीमेन चर्च वर्ल्ड’ की संस्थापक स्काराफिया ने कहा, “हम हार मान रहे हैं क्योंकि हम पर अविश्वास दिखाया गया और साथ ही हमें अवैध करार देने की कोशिशें की जा रही हैं.”

पत्रिका पादरियों द्वारा नन का यौन उत्पीड़न करने जैसे ज्वलंत मुद्दों को साल 2012 से ही बेख़ौफ़ उठाती रही है. यह पत्रिका वेटिकन के ‘लाओसरवतोर रोमानो’ अखबार के साथ प्रकाशित होती है. पत्रिका की संपादकीय टीम में सभी महिलाएं हैं.

स्काराफिया ने कहा कि लाओसरवतोर की नई संपादक आंद्रिया मोंदा संपादकीय कार्य को नियंत्रित करने के लिए बाहरी साझेदारों को लाकर इस मासिक पत्रिका को ‘कमजोर’ करने की कोशिश कर रही हैं.

उन्होंने कहा, “वे ऐसी महिलाओं को चुनने के चलन की तरफ लौट रही हैं जो आज्ञा का पालन सुनिश्चित करें और स्वतंत्र अभिव्यक्ति को छोड़ दें, जैसा पोप फ्रांसिस अक्सर मांग करते हैं.”


Big News