यूक्रेन: कॉमेडियन जेलेन्स्की ने जीता राष्ट्रपति का चुनाव


Volodymyr Zelensky wins Ukraine's presidential election

  news.sky.com

यूक्रेन के राष्ट्रपति चुनाव में कॉमेडियन वोलोदाइमर जेलेन्स्की ने जीत दर्ज की है. एग्जिट पोल में उन्हें बड़ी बढ़त के साथ जीतने की संभावना व्यक्त की गई थी. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति पेट्रो पोरेशेंको को मात देकर ये चुनाव जीता है.

द गार्जियन में छपी खबर के मुताबिक 41 वर्षीय जेलेन्स्की ने 31 मार्च को पहले दौर के मतदान में 30 प्रतिशत से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. राष्ट्रपति पोरोशेंको दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 15.95 प्रतिशत वोट मिले थे. कुछ घंटों में मतगणना के परिणाम जारी होने की संभावना है. पहले दौर में भी एक्जिट पोल करीब-करीब सही था.

‘सर्वेंट ऑफ द पीपल’ नाम के राजनीतिक व्यंग्य के टीवी शो में अभिनय से जेलेन्स्की ने अपनी पहचान बनाई थी. उन्होंने युद्ध, गरीबी और भ्रष्टाचार से त्रस्त हुई जनता को अपने कॉमेडी से आकर्षित किया है. वह  टेलीविजन शो में यूक्रेन के राष्ट्रपति का किरदार निभाने की वजह से चर्चा में रहे हैं. पिछले पांच साल में युद्ध की वजह से यूक्रेन में 13,000 लोगों की जानें गईं हैं.

एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद राष्ट्रपति पोरोशोंको ने अपनी हार स्वीकार कर ली थी. पोरोशेंको को यूक्रेन के हर हिस्से में हार का सामना करना पड़ा है. यहां तक की वह पश्चिमी हिस्से में भी पिछड़ गए हैं. जहां से उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिलता रहा है.

यूक्रेन रूस के पश्चिम में स्थित है. पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादियों से जूझ रहे देश में जेलेस्कीं की जीत शांति की बड़ी उम्मीद को लेकर आया है. लोग क्षेत्र में स्थिरता चाहते हैं. और नए चेहरे को मौका देना चाहते हैं.

हालांकि कुछ लोग शंका जता रहे हैं कि वह वास्तविक रूप से रूस और जर्मनी के साथ बातचीत को आगे बढ़ा सकते हैं. जेलेन्स्की के लिए कल्पना को हकीकत में बदलना बड़ी चुनौती होगी.

39 साल के पोरोशेंको समर्थक विक्टोरिया कहते हैं, “लोग पागल हो चुके हैं, सिनेमा और वास्तविकता दो अलग चीजें हैं.”

यूक्रेन की संसद में ज्यादातर संसदीय सीटें पेरोशेंको के पास हैं. अक्टूबर में नई संसद के लिए चुनाव होना है. जेलेन्स्की के लिए संसद में समर्थन हासिल करना बड़ी चुनौती होगी.


ताज़ा ख़बरें