लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में 64 फीसदी मतदान


Ananatnag: An elderly voter puts her thumb impression before casting her vote at a polling station during the third phase of Lok Sabha elections

 

17वीं लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. तीसरे चरण के लिए कुल 63.24 फीसदी मतदान हुआ है. तीसरे चरण के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था.

चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में 59.97, असम में 78.29, गोवा में 71.09, गुजरात में 60.21, जम्मू-कश्मीर में 12.86, कर्नाटक में 64.14, केरल में 70.21, महाराष्ट्र में 56.57, ओडिशा में 58.18, त्रिपुरा 78.52, उत्तर प्रदेश में 57.74, पश्चिम बंगाल में 79.36, छत्तीसगढ़ में 65.91, दादर एवं नागर हवेली में 71.43 और दमन एंड दिउ में 65.34 फीसदी मतदान हुआ है.

इस चरण में 15 राज्यों की कुल 116 सीटों पर वोट डाले गए हैं. सात चरणों में से सबसे बड़े इस चरण में राहुल गांधी, अमित शाह, शशि थरूर, मुलायम सिंह यादव, सुप्रिया सुले, मल्लिकार्जुन खड़गे और शरद यादव जैसे कई दिग्गज नेता मैदान में हैं.

इस चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो और दादर नगर हवेली, दमन दीव तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल थीं.

वहीं दक्षिण कश्मीर के चार जिलों अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा में फैली अनंतनाग संसदीय सीट पर चुनाव इसलिए खास हैं क्योंकि यहां अगले तीन चरणों के दौरान 23 अप्रैल, 29 अप्रैल और छह मई को वोट डाले जाएंगे. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर और जज (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी समेत 18 उम्मीदवार मैदान में हैं.

केरल, कर्नाटक और बिहार की कुछ सीटों पर ईवीएम में गड़बड़ी की बात सामना आई.

केरल में वोट देने के लिए लाइन में खड़े चार लोगों की मौत हो गई. 20 संसदीय क्षेत्रों में तीसरे चरण का मतदान अभी भी जारी है. शाम छह बजे तक कन्नूर में 61.26 फीसदी,वायनाड में 59.26 फीसदी और तिरूवनन्तपुरम में 55.82 फीसदी वोट डाले गए.

मुरादाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी को पीटने की खबर आई है.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बम की चपेट में आने से तीन टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.

छत्तीसगढ़ में मतदान के दौरान बलरामपुर जिले के बन्दरछुआ इलाके में नक्सलियों ने हमला किया. हालांकि छत्तीसगढ़- झारखंड सीमा पर मौजूद इस गांव में हुई घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.


Big News