झारखंड विधानसभा चुनाव: चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान जारी


voting for the fourth phase started in Jharkhand election

 

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 15 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सोमवार पूर्वाह्न नौ बजे तक करीब 11.77 फीसदी मतदान हुआ.

चौथे चरण में 23 महिला प्रत्याशी सहित कुल 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बोकारो सीट पर सबसे ज्यादा 25 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

मधुपुर सीट पर राज्य के श्रम मंत्री एवं बीजेपी उम्मीदवार राज पालीवार का मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हुसैन अंसारी से होने की संभावना है.

चंदनकियारी सीट पर मुख्य मुकाबला राजस्व मंत्री अमर कुमार बावरी और आजसू के उम्मीदवार उमाकांत रजक के बीच होने की संभावना है.

झरिया सीट पर एक ही परिवार की दो महिलाओं के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है . वहां बीजेपी ने रागिनी सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. दूसरी ओर कांग्रेस ने पूर्णिमा नीरज सिंह को टिकट दिया है.

रागिनी बीजेपी के मौजूदा विधायक संजीव सिंह की पत्नी हैं. सिंह अपने चचेरे भाई नीरज सिंह (कांग्रेस नेता) की हत्या के मामले में जेल में हैं.

मुख्य चुनाव अधिकारी विनय कुमार चौबे ने रविवार को बताया कि 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47,85,009 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए योग्य हैं। इनमें 22,44,134 महिलाएं और 81 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।

चौबे ने बताया कि जमुआ, बगोदर, गिरिडीह, डुमरी और तुंडी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा तथा दोपहर तीन बजे तक चलेगा, जबकि शेष सीटों पर यह शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

उन्होंने बताया कि कुल 6101 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पांचवें एवं अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 दिसंबर को होगी.


Big News