अमेरिका ने कहा, सीरिया आईएस मुक्त


White House: Islamic State territory in Syria eliminated

 

अमेरिका ने घोषणा की है कि सीरिया को इस्लामिक स्टेट से पूरी तरह से मुक्त कर लिया गया है. ये घोषणा बीते शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है.

खबरों के मुताबिक अभी कुछ इलाकों में सेना और गठबंधन के लड़ाकों के बीच जमीनी स्तर पर छिटपुट लड़ाई जारी है. सीरिया के बागुज में आईएस के आखिरी गढ़ के नेस्ताबूत हो जाने के बाद अब इस्लामिक स्टेट के स्वघोषित खलीफा शासन का भी अंत हो जाएगा.

सीरिया और इराक के बड़े भू-भाग पर आईएसआईएस का एक समय में खासा प्रभाव था. इस इलाके में कब्जा होने से उसे दुनिया भर में हमलों को अंजाम देने के लिये जगह मिल गयी थी.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, ‘‘वह घड़ी आ गयी है’’ जब अमेरिका और गठबंधन सेना के अभियान के बाद आतंकवादी समूह का क्षेत्र में कहीं भी नियंत्रण नहीं है. गठबंधन सेना के साथ अमेरिका का अभियान पांच साल तक चला. इस दौरान कम से कम 100,000 बमों का इस्तेमाल हुआ और अनगिनत नागरिक मारे गए.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह सैंडर्स ने एयरफोर्स वन विमान पर सवार पत्रकारों को बताया कि सीरिया में आईएस के खलीफा शासन का अंत हो गया है.


ताज़ा ख़बरें