WHO ने कोरोना वायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के अनेक देशों में फैल रहे कोरोना वायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है. डब्ल्यूएचओ की एक प्रमुख समिति ने गुरुवार कोरोना वायरस के मुद्दे पर बैठक की. समिति ने कहा कि इस वायरस को आगे फैलने से रोका जा सकता है अगर इसके लिए मजबूत उपाय किए जाएं.
दुनिया भर के अब तक 20 से अधिक देशों में कोरोना वायरस के सात हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें से अधिकतर मामले चीन में दर्ज हुए हैं.
भारत के केरल में भी गुरुवार को कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया. मंत्रालय ने बताया कि छात्र की जांच के नतीजे पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे अस्पताल में अलग रखा गया है. मरीज की हालत स्थिर है और उसके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है.
चीन में अब तक वायरस की चपेट में आने वाले 213 लोगों की मौत हो गई है.