हरियाणा में एनआरसी लागू करेंगे: मनोहर लाल खट्टर


khattar leaves for delhi bjp to stake claim to form government

 

असम के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि उनके राज्य में भी राष्ट्रीय नागरिक पंजी लागू की जाएगी.

खट्टर ने पंचकूला में जस्टिस (सेवानिवृत) एच एस भल्ला और पूर्व नौसेना प्रमुख सुनील लांबा से उनके आवासों पर मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हम हरियाणा में एनआरसी लागू करेंगे.’

खट्टर ने अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के ‘महासंपर्क अभियान’ के तहत दोनों से मुलाकात की. उन्होंने देश भर में एनआरसी को लागू करने का पहले भी समर्थन किया था.

हरियाणा मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष एचएस भल्ला से मिलने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मैंने एनआरसी के बारे में भल्ला से बात की है. हम हरियाणा में भी असम राज्य की तर्ज पर एनआरसी लागू करवाना चाहते हैं.’

उन्होंने सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति भल्ला के बारे में कहा, ‘वह एनआरसी पर भी काम कर रहे हैं और शीघ्र ही असम जायेंगे’

खट्टर बोले,’मैंने कहा कि हम हरियाणा में एनआरसी लागू करेंगे और हमने भल्लाजी का समर्थन और उनके सुझाव मांगे.’

इसके अलावा राज्य में एक विधि आयोग के गठन की भी बात चल रही है.


Big News