सुनील जाखड़ बेटे जैसे, पहले पता होता तो सनी को ना लड़ने देता: धर्मेंद्र
गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा है कि अगर उन्हें पता होता कि गुरुदासपुर से सनी देओल के खिलाफ कांग्रेस के सुनील जाखड़ चुनाव लड़ रहे हैं तो वे सनी को चुनाव ना लड़ने देते.
धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल गुरुदासपुर से बीजेपी प्रत्याशी हैं. धर्मेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “बलराम जाखड़ मेरे भाई की तरह थे, अगर मुझे पता होता कि उनके बेटे गुरुदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, तो मैं सनी को यहां से लड़ने की इजाजत नहीं देता.”
उन्होंने सनी देओल की सुनील जाखड़ से तुलना करते हुए कहा कि सन्नी फिल्म इंडस्ट्री से आए हैं और सुनील की तरह अनुभवी नहीं हैं. वे एक अनुभवी राजनेता की तरह बहस नहीं कर सकते.
धर्मेंद्र ने कहा, “सुनील भी मेरे बेटे की तरह हैं. मेरे उनके पिता के साथ बहुत अच्छे और मजबूत संबंध थे. सनी उनसे बहस नहीं कर सकते, वे एक अनुभवी राजनेता हैं, यहां तक के उनके पिता भी बहुत अनुभवी नेता थे. लेकिन हम फिल्म इंडस्ट्री से आए हैं. हम यहां बहस करने नहीं आए हैं बल्कि लोगों का दुख-दर्द सुनने आए हैं, क्योंकि हमें इस जगह से प्यार है.”
इस 83 वर्षीय अभिनेता ने खुलासा किया कि सनी के पहले रोड़ शो के दौरान लोगों का समर्थन देखकर वो भावुक हो गए थे.
उन्होंने कहा, “मैं वो रोड़ शो मुंबई से देख रहा था और यहां बहुत भीड़ थी. मैं भावुक हो गया. मुझे पता था कि लोग हमें प्यार करते हैं, लेकिन इतना प्यार देखकर मैं हैरान रह गया था.”
सुनील जाखड़ इस लोकसभा सीट से 2017 में हुए उप चुनाव में सांसद चुने गए थे. ये सीट अभिनेता से राजनेता बने विनोद खन्ना की मौत से खाली हुई थी. वैसे इस सीट पर बीजेपी की पकड़ काफी मजबूत रही है. सबसे पहले 1998 में विनोद खन्ना यहां से सांसद चुने गए थे.
गुरुदासपुर में अंतिम चरण यानी 19 मई को वोट डाले जाएंगे.