पहलवान बबीता फोगाट और पिता महावीर फोगाट बीजेपी में शामिल


Wrestler Babita Phogat and her father joins bjp

 

भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर सिंह फोगाट बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में बबीता फोगाट और महावीर सिंह फोगाट आज बीजेपी में शामिल हुए.

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की खेलकूद इकाई के प्रमुख महावीर फोगाट जेजेपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) में विभाजन के बाद हिसार के सासंद दुष्यंत चौटाला ने पिछले साल जननायक जनता पार्टी बनाई थी.

महावीर फोगाट और बबीता फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले बीजेपी से जुड़े हैं. ऐसे में पार्टी को आगामी चुनाव में मजबूती मिल सकती है.

बीजेपी में शामिल होने की वजह के बारे में पूछे जाने पर महावीर फोगाट ने कहा, ” हम नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों और कार्यक्रम से प्रभावित हैं.”

उन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के मोदी सरकार के फैसले को ‘सही फैसला’ बताया. अनुच्छेद 370 के निरसन पर बबीता फोगाट ने ट्वीट किया था, “यह दिन सदैव याद रखा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सलाम. जयहिंद.”

बबीता फोगाट ने कॉमनवेल्थ के 21 वें संसकरण में रजत पदक जीता था. उनके पिता और कोच महावीर सिंह फोगाट को द्रोणाचार्य पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. महेश सिंह फोगाट ने अपनी बेटियों, भांजी और कई लोगों को कुश्ती सिखाया है, जिसके बाद उनमें से कई खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ और एसियन गेम्स में कई मेडल जीत चुके है.


ताज़ा ख़बरें