घबराए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने बाजार से निकाले 6,399 करोड़


Dry spell in IPO market Only 11 cos hit bourses this yr compared to 24 in 2018

 

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मई में अभी तक भारतीय पूंजी बाजारों से 6,399 करोड़ रुपये की निकासी की है. चुनाव से संबंधित अनिश्चितता और अमेरिका-चीन व्यापार विवाद के अलावा भारतीय बाजार में घटती मांग भी इसके पीछे की वजह बताई जा रही है.

इससे पहले पिछले तीन माह के दौरान एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजारों में निवेश किया था.

अप्रैल में एफपीआई का पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में शुद्ध निवेश 16,093 करोड़ रुपये रहा था. मार्च में उन्होंने 45,981 करोड़ रुपये और फरवरी में 11,182 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

हालांकि, मई में यह रुख पलट गया.

डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार दो से 17 मई के दौरान एफपीआई ने शेयरों से शुद्ध रूप से 4,786.38 करोड़ रुपये की निकासी की और ऋण या बांड बाजार से 1,612.62 करोड़ रुपये निकाले. इस तरह शुद्ध रूप से उनकी निकासी 6,399 करोड़ रुपये रही.

विशेषज्ञों के अनुसार चुनाव से संबंधित अनिश्चितता और अमेरिका-चीन व्यापार विवाद को लेकर आर्थिक वृद्धि की चिंता से एफपीआई निकासी कर रहे हैं.


Big News