फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम शीर्ष 100 से बाहर


Indian football team out of top 100 in FIFA rankings

 

भारतीय फुटबॉल टीम फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 से बाहर हो गई. हाल ही में एएफसी एशियाई कप में ग्रुप चरण में लगातार मिली हार के बाद भारतीय टीम छह पायदान खिसककर 103वें स्थान पर पहुंच गई है. फिलहाल भारतीय फुटबॉल टीम के 1219 अंक हैं.

भारत एएफसी रैंकिंग में भी टीम 16 पायदान खिसककर 18वें स्थान पर आ गया है.

भारतीय टीम एशियाई कप में यूएई और बहरीन से हारकर बाहर हो गई थी. इसके बाद कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने पद से इस्तीफा दे दिया.

बहरीन ने भारत को 0-1 से हराकर उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया था. बहरीन के लिए एक मात्र गोल खेल के 91 वें मिनट में जमाल राशिद ने किया था.

हालांकि एशियन कप में भारत की शुरुआत बहुत अच्छी हुई थी. उसने अपने पहले मैच में थाईलैंड को 4-1 से हराया था.

वैसे देखा जाए तो फीफा रैंकिंग में बहरीन भारत से फिलहाल 16 स्थान नीचे है.

कॉन्सटेन्टाइन 2015 में टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे. उन्ही की कोचिंग में भारत ने आठ साल बाद एशियन कप के लिए क्वालीफाई किया था. हालांकि कॉन्सटेन्टाइन सन 2002 से 2005 तक भी भारतीय टीम के कोच रहे थे.

भारत को अब फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर्स के दूसरे दौर के ड्रा से पहले ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ खेलकर अपनी रैंकिंग सुधारनी होगी.


खेल-कूद