यूको बैंक ने यश बिरला को ‘विलफुल डिफॉल्टर’ घोषित किया


Yash Birla named 'wilful defaulter' by UCO Bank

  ट्विटर

यूको बैंक ने बिरला समूह के यशोवर्धन बिरला को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. बैंक के मुताबिक यश की कंपनी बिरला सूर्या लिमिटेड बैंक के 67 करोड़ रुपये लौटाने में असफल रही है.

यश को विलफुल डिफॉल्टर घोषित करते हुए बैंक की ओर से कहा गया कि उनकी कंपनी की क्रेडिट लिमिट 100 करोड़ रुपये थी. जिसमें से 67 करोड़ रुपये और उस पर लगने वाला ब्याज अभी देय है. ये लोन 2013 में एनपीए घोषित किया जा चुका है.

नियमों के मुताबिक अगर कोई प्रमोटर विलफुल डिफॉल्टर के रूप में वर्गीकृत कर दिया जाता है, तो ऐसी स्थिति में वो जिस भी कंपनी का निदेशक है उसकी फंडिंग के साधनों पर रोक लगा दी जाती है.

बिरला सूर्या कंपनी की ओर से ये लोन मल्टी क्रिस्टेलाइन सोलर फोटोवोल्टाइक सेल के निर्माण के लिए लिया गया था.

बिरला समूह के पास एक दर्जन से भी ज्यादा कंपनियां हैं. इनमें जेनिथ स्टील, बिरला पॉवर, बिरला लाइफ स्टाइल आदि प्रमुख हैं. इस समूह की ज्यादातर कंपनियां इस समय बुरे दौर से गुजर रही हैं.

बीते साल इस समूह की कुछ कंपनियों पर फंड डाइवर्जन के आरोप भी लग चुके हैं. जिसके लिए ये कंपनियां जांच के दायरे में आ गई हैं. इसके बाद कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट निवेशकों ने आरोप लगाया था कि कंपनी उनके पैसे नहीं लौटा रही है.

इस पूरे घटनाक्रम में बिडंबना ये है कि जिस यूको बैंक ने यश बिरला को डिफॉल्टर घोषित किया है, उसकी स्थापना यश के पूर्वजों ने ही की थी. घनश्याम दास बिरला के भाई रामेश्वर बिरला अशोक बिरला के पर दादा थे. यश बिरला अशोक बिरला के ही बेटे हैं.

एक हवाई दुर्घटना में माता-पिता की मौत के बाद यश बिरला ने 23 साल की उम्र में ही घरेलू बिजनेस को संभाल लिया था. पहले बहुत दिनों तक समूह का व्यापार सलाहकारों के माध्यम से चलता रहा था.

जानकारों के मुताबिक विलफुल डिफॉल्टर घोषित करने की प्रक्रिया काफी विस्तृत है. इसमें कंपनी को उनका पक्ष रखने का पर्याप्त मौका दिया जाता है.

किसी लेनदार को डिफॉल्टर तब घोषित किया जाता है जब वह जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाता है. जैसे उसके पास लोन वापस करने के लिए पर्याप्त माध्यम हों या वो अपने फंड को दूसरे क्रियाकलापों में लगा रहा हो. इसके अलावा कर्जदाता को सूचना दिए बिना अपनी संपत्ति को बेचने पर भी उसे डिफॉल्टर घोषित किया जा सकता है.


Big News