श्रीलंका: शीर्ष रक्षा अधिकारियों पर गिरेगी आतंकी हमले की गाज
श्रीलंका में हुए अभूतपूर्व आतंकी हमले की गाज अब वहां के रक्षा बलों पर पड़ने जा रही है. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि वह देश के रक्षा बलों के शीर्ष पदों पर अगले 24 घंटे के भीतर बदलाव करेंगे.
उन्होंने हमलों के बारे में खुफिया सूचनाएं होने के बावजूद वीभत्स आत्मघाती धमाकों को रोकने में रक्षा बलों के नाकाम रहने के बाद यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसियों से सूचना मिलने के बावजूद भी उन्हें अधिकारियों ने सतर्क नहीं किया. अगर उन्हें सतर्क किया जाता तो उन्होंने कोई उचित कदम अवश्य उठाया होता.
ईस्टर धमाकों के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए सिरीसेना ने रविवार के ईस्टर के ‘‘अप्रत्याशित’’ हमलों मे मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख जताया.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अगले 24 घंटे के भीतर सुरक्षा प्रतिष्ठान में शीर्ष पदों पर बदलाव करने की उम्मीद कर रहा हूं.’’