सीरिया में रूसी हवाई हमले में 12 की मौत: मानवाधिकार निगरानी केंद्र


12 civilians killed in Syria in Russian airstrikes: Human Rights Monitoring Center

 

उत्तर-पश्चिमी सीरिया में रूस के हवाई हमले में 12 नागरिकों की मौत हो गई. यह क्षेत्र विद्रोहियों के कब्जे वाला है और हवाई हमले के बाद मानवीय संकट यहां और भी गहरा गया है.

‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि दो नागरिकों की मौत इदलिब के दक्षिणी क्षेत्र में हुई जबकि अन्य 10 लोगों की मौत अलेप्पो प्रांत के पश्चिमी हिस्से में हुई.

अलेप्पो में हवाई हमले से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई. यह परिवार एक घर में शरण लिए हुए था.

कफार ताल में हुए हवाई हमले में मरनेवालों में छह बच्चे हैं. यहां एक दिन पहले हुए हवाई हमले में तीन लड़कियों की मौत हो गई थीं.

इदलिब प्रांत के ज्यादातर हिस्से और अलेप्पो प्रांत के कुछ हिस्से अब भी राष्ट्रपति बशर-अल-असद का विरोध करने वाले विद्रोहियों के कब्जे में है.


ताज़ा ख़बरें