यूट्यूब ने हांगकांग प्रदर्शन के विरोध में चल रहे 210 चैनल बंद किए


Millions of pro-democracy workers took out anti-government marches

 

यूट्यूब ने को कहा कि उसने हांगकांग में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के खिलाफ अभियान का समन्वय कर रहे 210 चैनल बंद कर दिए है.

गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब चीन सरकार ने हाल में फेसबुक और ट्विटर पर सरकार विरोधी आंदोलन को हवा देने और शहर में अस्थिरता पैदा करने के आरोप लगाए हैं.

गूगल के सुरक्षा खतरा विश्लेषण समूह के शेन हंटले ने ऑनलाइन पोस्ट में लिखा, “हमने यूट्यूब पर 210 चैनलों को निष्क्रिय किया है क्योंकि हमनें पाया कि ये चैनल समन्यवित आधार पर हांगकांग में चल रहे प्रदर्शनों को लेकर वीडियो अपलोड कर रहे थें.”

हंटले की यह खोज फेसबुक और ट्विटर की ओर से चीन को लेकर घोषित अवलोकन को पुख्ता करती है.

इससे फेसबुक ने घोषणा की थी कि उन्होंने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन को प्रभावित करने के लिए समन्यवित प्रयास कर रहे 1,000 सक्रिय अकाउंट निलंबित किए हैं. वहीं, ट्विटर ने बताया कि किसी संभावित नुकसान से बचने के लिए उसने 2,00,000 आकंउट बंद किए हैं.

फेसबुक ने कहा कि कुछ पोस्ट में हांगकांग के प्रदर्शनों को लेकर भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही थी और उनकी तुलना आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट से की जा रही थी. कुछ ने इन्हें ‘‘तिलचट्टा’’ कहा था और कुछ ने आरोप लगाया था कि प्रदर्शनकारियों की योजना गुलेल से लोगों की हत्या करने की है.


ताज़ा ख़बरें