हिमाचल प्रदेश के बंजार में बस के खड्ड में गिरने से 32 लोगों की मौत, 35 घायल


25 killed, 35 injured in bus crash in Himachal Pradesh

 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के बंजार में एक बस खड्ड में गिर गई. बस में 50 से अधिक लोग सवार थे. हादसे में 32 लोगों की जानें गईं हैं. बस बंजार से गडागुशानी जा रही थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई से मिली ताजी जानकारी के मुताबिक हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई है और 35 अन्य लोग घायल हो गए.

इससे पहले पुलिस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया था कि सड़क हादसे में 25 लोग मारे गए हैं और 35 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत और बचाव का काम जारी है.

कुल्लू के सुपीरिटेंडेंट ने बताया कि एचपी 66-7065 रजिस्ट्रेशन नंबर की प्राइवेट बस बंजार तहसील के धोथ मोड़ के पास 300 मीटर गहरे नाले में गिर गई.

बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. राहत और बचाव अभियान जारी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ कुल्लू में हुई सड़क दुर्घटना से बेहद दुखी हूं. इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना. मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. हिमाचल प्रदेश सरकार सभी संभव सहायता मुहैया करा रही है.’’

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुई बस दुर्घटना दुखद हैं. इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं इस क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने का अनुरोध करता हूं।’’

 


ताज़ा ख़बरें