स्विट्जरलैंड के बैंकों में 33 फीसदी कम हुआ पाकिस्तानी धन


indian money decline in swiss banks

 

स्विट्जरलैंड के बैंकों में पाकिस्तानी नागरिकों और कंपनियों का धन (पैसा) 33 फीसदी गिरकर 2018 में 74.40 करोड़ स्विस फ्रैंक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया. यह पिछले चार साल में पहली बार हुआ है कि स्विट्जरलैंड के बैंकों में पाकिस्तानी लोगों का पैसा भारतीयों की तुलना में कम हुआ है.

स्विट्जरलैंड के बैंकों में रखा पाकिस्तानी धन 2017 में 20 प्रतिशत और 2016 में छह प्रतिशत कम हुआ था. इससे पहले 2015 में इसमें 16 प्रतिशत की तेजी देखी गई थी.

साल 2018 में स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीय धन भी छह प्रतिशत कम होकर 95.40 करोड़ फ्रैंक पर आ गया है. इस दौरान स्विट्जरलैंड के बैंकों में कई देशों का धन कम हुआ है.

हालांकि इसमें वे आंकड़े शामिल नहीं हैं जो किसी फर्जी निकाय या खोखा कंपनी के नाम पर रखे गये हैं. इससे काला धन के बारे में भी जानकारी नहीं मिलती है.


ताज़ा ख़बरें