अफगानिस्तान: हेरात-कंधार हाइवे पर बम धमाका, 34 लोगों की मौत


34 killed in bomb blast in afghanistan

 

अफगानिस्तान के हेरात-कंधार हाइवे पर हुए एक बम धमाके में 34 लोग मारे गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक बुधवार 31 जुलाई की सुबह यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे रखे बम से टकरा गई, जिससे बड़ा धमाका हुआ.

फराह प्रांत के प्रवक्ता मुहिबुल्लाह मुहीब ने कहा, “यात्रियों से भरी एक बस हेरात-कंधार राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही थी तभी तालिबान के रखे बॉम्ब से जा टकराई.”

फराह प्रांत के राज्यपाल के प्रवक्ता फारुक बराक्जाइ ने धमाके में हुई मौतों की पुष्टि की है. और कहा है कि संख्या और बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि धमाके के फौरन बाद तालिबान की ओर से कोई जिम्मेदारी नहीं ली गई है.

यह धमाका तब हुआ है जब इससे ठीक एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान के साथ चल रहे जंग में नागरिकों की मौत बड़े पैमाने पर हो रही है. 18 साल पूराने इस संघर्ष को खत्म करने की कोशिश की गई है, लेकिन फिर भी कोई बदलाव नहीं आया है.

संयुक्त राष्ट्र ने हिंसा को रोकने के सभी उपायों को अपर्याप्त बताया है. पिछले साल की तुलना में 2019 के शुरुआती छह महीनों में हताहत हुए लोगों की संख्या में 27 फीसदी की कमी आई है. इसके बावजूद 1,366 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 2,446 नागरिक बुरी तरह घायल हो गए है.

संयुक्त राष्ट्र ने यह भी कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान के मुकाबले अमेरिका और सरकार के समर्थन वाली ताकतों की वजह से नागरिकों की मौत ज्यादा हुई है. मारे गए लोगों और घायलों को मिलाकर बच्चों की संख्या एक तिहाई है.


ताज़ा ख़बरें