हिमाचल प्रदेश के सोलन में इमारत ढहने से सेना के 13 जवानों समेत कुल 14 की मौत


35 people including army personnel collapsing in building collapse in himachal pradesh

 

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक बहुमंजिला इमारत के ढह जाने से 13 लोगों की मौत हो गई है. इसमें से 13 सेना के जवान और एक आम नागरिक है.

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नाहन-कुमारहट्टी मार्ग पर स्थित यह इमारत भारी बारिश के चलते ढह गई. इसमें एक रेस्तरां भी था जिसमें ये लोग हादसे के वक्त खाना खा रहे थे.

रेस्क्यू टीम ने 18 आर्मी के जवान और पांच लोगों को बचा लिया है. वहीं सात लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. इनको निकालने का काम जारी है.

खबरों के मुताबिक इमारत गिरने से सेना के लोग और उनके परिवार इसमें फंस गए. ये लोग उत्तराखंड जा रहे थे और दोपहर का भोजन करने के लिए वहां रुके थे.

उन्होंने बताया कि जिले के अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया.


Big News