जाफराबाद में हिंसा के संबंध में चार मामले दर्ज


 

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जाफराबाद और उसके आस पास के इलाकों में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध और समर्थन कर रहे समूहों के बीच हिंसा के संबंध में चार मामले दर्ज किए गए हैं.

यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी.

पुलिस ने बताया कि एक प्राथमिकी वेलकम पुलिस थाने में और दूसरी जाफराबाद पुलिस थाने में दर्ज की गई. वहीं अन्य दो प्राथमिकियां दयालपुर पुलिस थाने में दर्ज की गईं.

जाफराबाद इलाके में सीएए विरोधी और समर्थक समूहों के बीच रविवार को झड़प हो गई थी. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी के कई अन्य इलाकों में इसी प्रकार के धरना प्रदर्शन शुरू हो गए.

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के सड़क बाधित करने के बाद से यहां तनाव व्याप्त है.

जाफराबाद से सटे मौजपुर में दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी. सुरक्षा कारणों के चलते मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं.

इससे पहले शनिवार की रात अधिकतर महिलाओं समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के निकट सीलमपुर, मौजपुर और यमुना विहार को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया था. प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा, जिसके चलते जाफराबाद स्टेशन के द्वार बंद कर दिये गए. इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात है.


Big News