सबरीमला मंदिर में 51 महिलाओं ने दर्शन किए: केरल पुलिस
केरल पुलिस के मुताबिक 10 से 50 की उम्र की अब तक 51 महिलाएं सबरीमला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन कर चुकी हैं. वहीं 7564 महिलाओं ने दर्शन के लिए केरल पुलिस के तरफ से चलाए जा रहे डिजीटल क्यू में पंजीकरण कराया है.
केरल सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वकील ने यह बात लिखित तौर पर अदालत के सामने कनकदुर्गा और बिंदु की याचिका की सुनवाई के दौरान रखी.
केरल के सबरीमला मंदिर में प्रवेश करने वाली दो महिलाएं कनकदुर्गा और बिंदु ने अपनी सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. याचिका में दोनों महिलाओं कनकदुर्गा और बिन्दु ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि प्रशासन उनके मंदिर प्रवेश का इंतजाम करें और 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराए.
सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए केरल पुलिस को आदेश दिया है कि सबरीमला मंदिर में प्रवेश करने वाली दो महिलाओं को 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराए.
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 28 सितंबर 2018 को 10-50 आयु वर्ग की महिलाओं की सबरीमला मंदिर में प्रवेश पर लगी पाबंदी हटाने के बाद दो महिलाओं बिंदु अम्मिनी और कनकदुर्गा ने मंदिर में प्रवेश किया था.
कनक दुर्गा और बिंदु अम्मिनी ने सबरीमला में भगवान अयप्पा के दर्शन को लेकर महिलाओं के खिलाफ सदियों से चली रही परंपरा को तोड़ते हुए प्रवेश किया था. परंपराओं के मुताबिक यहां रजस्वला उम्र की महिलाओं का प्रवेश वर्जित है.
इसी मामले में केरल सरकार के वकील ने सबरीमला मंदिर सुप्रीम कोर्ट में के फैसले के बाद प्रवेश करने वाली 51 महिलाओं की सूची कोर्ट को सौंपी.