फिलीपींस में 6.3 तीव्रता का भूकंप


6.3 magnitude earthquake in Philippines

 

फिलीपींस में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया है. यह भूकंप इतना जबरदस्त था जिससे इमारतें हिलने लगीं और लोग अपनी जान बचाने के लिए उन भवनों से बाहर भागे.

आपात घंटी बजने के बाद लोग कार्यालयों से निकलकर सड़कों पर आ गए.

फेलिजा विल्लानुएवा (21) ने कहा, “हम सभी चिंतिंत हैं लेकिन घबराए हुए नहीं हैं.”

स्थानीय भूगर्भविज्ञानियों के अनुसार इस भूकंप का केंद्र मनीला से करीब 100 किलोमीटर दूर काजिल्लेजोस में था.

अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षण ने इसकी तीव्रता 6.3 बतायी है और यह भूकंप 40 किलोमीटर गहराई से उठा था.


ताज़ा ख़बरें