10 में से 7 अमेरिकी मिलेनियल ने समाजवाद को चुना: रिपोर्ट


7 in 10 american millennials choose socialism over capitalism

  Wikimedia Commons

एक रिपोर्ट में सामने आया है कि 70 फीसदी मिलेनियल्स ने पूंजीवाद की जगह समाजवाद को चुना है. द विक्टिम ऑफ कम्युनिज्म मेमोरियल फाउंडेशन (वीओसी) ने अपनी चौथी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक सर्वे का हिस्सा रहे कुल मिलेनियल्स में से 50 फीसदी पूंजीवाद को लेकर आश्वसत नहीं हैं.

वहीं 57 फीसदी का मानना रहा कि अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा ही सही मायनों में स्वतंत्रता सुनिश्चित करती है.

20 फीसदी मिलेनियन ने कहा कि ‘निश्चित तौर’ पर समाजवादियों को ही वोट देंगे. जबकि 50 फीसदी ने कहा कि ‘संभव है’ कि वो समाजवादियों को वोट करेंगे. आंकड़े दिखाते हैं कि ‘निश्चित तौर’ पर समाजवादियों को वोट करने वालों की जनसंख्या बीते एक साल में दोगुनी होकर 20 फीसदी हो गई है.

अगले साल होने जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले ये रिपोर्ट अहम है. जिसके मुताबिक प्रत्येक 10 में से 7 मिलेनियल ने कहा है कि वो समाजवादी राजनीतिज्ञों को वोट देंगे.

27 फीसदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप विश्व शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है. वहीं 22 फीसदी ने उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन और 15 फिसदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नाम लिया.

अध्ययन के मुताबिक 57 फीसदी मिलेनियन का मानना है कि कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो की तुलना में ‘अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा’ स्वतंत्रता और समानता बेहतर ढंग से सुनिश्चित करता है.

साथ ही अध्ययन में कहा गया है कि पूंजीवाद की तुलना में समाजवाद युवाओं में अधिक प्रचलित हो रहा है. 2018-19 के बीच 23-38 साल के मिलेनियल और जेनरेशन-जेड के 16-22 साल की लगभग आधी आबादी ने ही पूंजीवाद को अधिक चुना.


Big News