गुजरात: होटल मालिक की लापरवाही से सेप्टिक टैंक में सात कर्मियों की मौत
गुजरात के वडोदरा में होटल मालिक की लापरवाही के चलते सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 7 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मरने वालों में चार सफाई कर्मी और तीन होटल कर्मी शामिल हैं.
घटना दाभोई तालुका के फार्तिकुई गांव की है. जब होटल मालिक के कहने पर चार सफाई कर्मियों को सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए लाया गया. यहां सफाई के दौरान चारों सफाई कर्मी महेश पतनवडिया, अशोक हरिजन, बृजेश हरिजन और महेश हरिजन सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए एक-एक कर अंदर गए. लेकिन कुछ समय बाद अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर होटल के तीन कर्मियों को अंदर जाना पड़ा. पुलिस के मुताबिक टैंक में आक्सीजन कम होने के चलते सभी कर्मी एक-एक कर बेहोश हो गए.
घटना में मारे गए तीन होटल कर्मियों के नाम विजय चौधरी, सहदेव वसावा और अजय वसावा है.
बाद में सातों कर्मीयों के बारे में कोई खबर नहीं मिलने पर स्थानीय पुलिस और नगर पालिका को सूचना दी गई. नगर पालिका के पास जरूरी उपकरण नहीं थे, जिसकी वजह से सेप्टिक टैंक में फंसे लोगों को निकालने में और देरी हुई. हालांकि बाद में वडोदरा दमकल विभाग को सूचित किया गया, जिन्होंने सात कर्मियों का शव बाहर निकाला.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक टैंक के अंदर गैस का प्रेशर बहुत ज्यादा था जिसके कारण सभी सातों कर्मियों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि होटल मालिक के खिलाफ लापरवाही के चलते मौत का मामला दर्ज किया गया है.