86 फीसदी क्रिकेट प्रशंसक देते हैं टेस्ट क्रिकेट को तरजीह


86 percent of fans prefer Tests compared to limited-overs cricket: MCC

 

अगर आपको लगता है कि तेज होने के चलते क्रिकेट के छोटे फार्मेट ज्यादा लोकप्रिय होते हैं, तो आप गलत हो सकते हैं. एक सर्वे के मुताबिक वनडे और टी20 जैसे तेज और जल्दी परिणाम देने वाले क्रिकेट फार्मेट के बजाए आज भी ज्यादातर लोग टेस्ट क्रिकेट पंसद करते हैं.

ये सर्वे मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की ओर से कराया गया है. बीते शनिवार को प्रकाशित इस सर्वे के मुताबिक 86 फीसदी क्रिकेट प्रेमी सीमित ओवर की तुलना में टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा पसंद करते हैं.

ये कोई नई बात नहीं है, इससे पहले बीते साल क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी ने इसी तरह का एक सर्वे कराया था. जिसमें 70 फीसदी लोगों ने टेस्ट क्रिकेट को तरजीह देने की बात कही थी.

आईसीसी के सर्वे में तकरीबन 19,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.

एमसीसी ने ये ‘एमसीसी टेस्ट क्रिकेट सर्वे’ 100 देशों में आयोजित कराया, जिसमें करीब 13,000 प्रशंसकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान करीब 86 फीसदी लोगों ने कहा कि वे क्रिकेट के पांच दिवसीय प्रारूप को देखने को तरजीह देंगे. इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैच और फिर टी20 का नंबर आया.

एमसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह शानदार है कि टेस्ट क्रिकेट प्रशंसकों को सबसे ज्यादा पसंद आता है. एमसीसी टेस्ट क्रिकेट सर्वे अब भी टेस्ट क्रिकेट को शीर्ष क्रिकेट मानता है और यह उनका पसंदीदा प्रारूप है जिसे वे देखना चाहते हैं. ’’


खेल-कूद