दीपिका को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा कि लोगों को ये समझना होगा कि अवसाद और व्यग्रता अन्य बीमारी की तरह है. इसका इलाज किया जा सकता है. उन्होनें कहा कि अपने अनुभव से उन्हें काम करने की प्रेरणा मिलती है.
अवसाद और मानसिक बीमारी के साथ अपने स्वयं के संघर्ष को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘इसके साथ मेरे प्यार और नफरत के रिश्तों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मैं इससे पीड़ित थी. ये मैं हर किसी को बताना चाहती हूं कि आप अकेले नहीं हैं.’
दीपिका को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. जिसके बाद उन्होनें कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था पर अवसाद और मानसिक बीमारी का अनुमानित एक लाख करोड़ का खर्च होता है.
अवसाद एक आम गंभीर बीमारी है. यह समझना बेहद ही महत्वपूर्ण है कि अवसाद और व्यग्रता किसी भी अन्य बीमारी की तरह इलाज के लिए योग्य है. उन्होनें अपने फाउंडेशन के बारे में बात करते हुए बताया कि इस बीमारी के चलते मुझे लाइव लव लाफ की स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया.