हैदराबाद से जबरन हिरासत में ले वापस दिल्ली भेजा गया: चंद्रशेखर आजाद


 

हैदराबाद में सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को कल देर रात हिरासत में ले लिया गया, जिसके बाद अब उन्हें वापस दिल्ली भेजा दिया गया है. आजाद ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर जानकारी दी कि ‘तेलंगाना में तानाशाही चरम पर है लोगों के विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार को छीना जा रहा है पहले हमारे लोगों को लाठियां मारी गई फिर मुझे गिरफ्तार कर लिया गया,अब मुझे एयरपोर्ट ले आएं है दिल्ली भेज रहे हैं. @TelanganaCMO याद रखे बहुजन समाज इस अपमान को कभी नहीं भूलेगा. जल्द वापस आऊंगा.’

सीएए-एनआरसी के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के छात्र संघ ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित किया था.

हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि ‘उन्हें एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है.’

हालांकि भीम आर्मी प्रमुख के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से यह सूचना दी गई है कि उनके नेता को गिरफ्तार किया गया है.

कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर आजाद को सीएए, एनसीआर और एनपीआर के अलावा छात्रों से जुड़े और भी कई मुद्दों के बारे में अपनी बात रखनी थी.

इस दौरान संविधान की प्रस्तावना पढ़ने का भी कार्यक्रम था.


Big News