खराब होती कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना
‘जंगल राज’ का हवाला देते हुए समाजवादी नेता अखिवलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है.
अखिलेश यादव ने राज्यपाल से मिलने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार राज्यपाल राम नाईक समाजवादी सरकार के वक्त जागकर कामकाज पर निगरानी रखा करते थे, ठीक उसी प्रकार योगी सरकार के वक्त भी जागकर निगरानी रखें.
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि योगी सरकार ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है.
इससे पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन के साथ अखिलेश यादव ने राज्यपाल राम नाईक को सूबे की खराब होती कानून व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपा.
अखिलेश यादव ने कहा कि एक तरफ बार काउंसिल की अध्यक्ष की हत्या चैंबर के अंदर हो जाती है, वहीं दूसरी ओर एक कैदी को जेल के अंदर मार दिया जाता है.
अखिलेश यादव ने मुखर होते हुए कहा कि अपराधियों को जेल में होना चाहिए लेकिन वो खुलेआम बाहर घूम रहे हैं, यह सारी घटनाऐं कैसे हो रही हैं? इन सभी घटनाओं की जिम्मेदार मौजूदा प्रदेश सरकार ही है.
कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश बार काउसिंल की नवनिर्वाचित महिला चैयरमैन दरवेश सिंह की हत्या गोली मारकर आगरा कचहरी के अन्दर की गई थी.