यहूदियों के समर्थन में सभी जर्मन नागरिकों ने किया किप्पा टोपी पहनने का आह्वान
जर्मनी में यहूदी विरोधी हमलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर सभी नागरिकों ने यहूदियों के समर्थन में किप्पा टोपी पहनने का आह्वान किया है. इस तरीके से जर्मनी के नागरिक सरकार के उस बयान के खिलाफ प्रतिरोध करेंगे, जिसमें यहूदियों को किप्पा टोपी ना पहनने की सलाह दी गई थी.
इससे पहले जर्मनी सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर यहूदी समुदाय के लोगों को पारंपरिक किप्पा टोपी पहनने से परहेज करने की सलाह दी थी.
क्षेत्रीय प्रेस समूह फूंके में छपे एक साक्षात्कार में जर्मनी सरकार के आयुक्त फेलिक्स क्लीन ने कहा था कि यहूदी लोगों को मैं हमेशा हर जगह किप्पा टोपी पहनने की सलाह नहीं दे सकता हूं.
उन्होंने कहा था, “यहूदी विरोधी भावनाओं और यहूदियों पर हमले के चलते वह यहूदियों को जर्मनी में हर वक्त सभी जगह किप्पा टोपी पहनने की सलाह नहीं दे सकते.”