ब्रेग्जिट पर सर्वदलीय वार्ता बेनतीजा खत्म
ब्रेग्जिट पर सर्वदलीय वार्ता बेनतीजा खत्म हो गई है. विपक्षी लेबर पार्टी ने वार्ता से खुद को अलग कर लिया है. 16 मई को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा देने के लिए जून महीने की तारीख तय की है.
लेबर नेता जेरमी कॉर्बिन ने मे को एक पत्र लिख कर वार्ता को समाप्त घोषित करने को कहा है. उन्होंने उनकी सरकार पर ‘कमजोर और अस्थिर’ होने का भी आरोप लगाया. सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी में नेतृत्व को ले कर संघर्ष चल रहा है.
उन्होंने लिखा, ‘‘आपकी सरकार की बढ़ती कमजोरी और अस्थिरता का अर्थ है कि हमारे मध्य जो भी सहमति बनी थी उसके भरोसे की सुरक्षा अब नहीं हो सकती.’’
उन्होंने कहा कि सरकार अब बहुत अस्थिर हो गई है और इसके प्राधिकार का क्षय हो रहा है. गौरतलब है कि यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के बाहर निकलने की शर्तों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच गहरे मतभेद हैं. इस बाहर निकलने को ही ब्रेग्जिट की संज्ञा दी जाती है.
16 मई को एक बैठक में तय किया गया था कि अगले महीने टेरेसा मे पद छोड़ देंगी और इसके बाद देश के नए प्रधानमंत्री का नाम साफ हो जायेगा. माना जा रहा है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री बोरिस जॉनसन दौड़ में आगे हैं.