अमेजन वर्षावन आग: ब्राजील आर्थिक सहायता लेने के लिए तैयार
Twitter
अमेजन वर्षावन में लगी आग को बुझाने के लिए ब्राजील अब इस शर्त पर विदेशी आर्थिक सहायता लेने के लिए तैयार हो गया है कि इस धन पर लैटिन अमेरिकी देश का नियंत्रण होगा.
राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के प्रवक्ता ओटावियो रिगो बरोज ने कहा, “ब्राजील सरकार राष्ट्रपति के जरिए संगठनों और देशों से आर्थिक मदद लेने को तैयार हो गई है.”
उन्होंने कहा, “आवश्यक बिंदु यह है कि यह पैसा, ब्राजील में प्रवेश करने पर, ब्राजील के लोगों के नियंत्रण में होगा.”
राष्ट्रपति के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ ओनिक्स लोरेन्जॉनी ने कहा था, “हम मदद की पेशकश की सराहना करते हैं लेकिन शायद वे संसाधन यूरोप में पुन:वनीकरण के लिए ज्यादा जरूरी हैं.”
इससे पहले फ्रांस में आयोजित जी-7 सम्मेलन में ब्राजील के अमेजन के जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए कुल 22 मिलियन डॉलर यानी 157 करोड़ रुपये की राशि देने पर सहमति बनी थी. लेकिन ब्राजील ने इस सहायता राशि को लेने से इनकार कर दिया.
ब्राजील के चीफ ऑफ स्टाफ लोरोंजानी ने राष्ट्रपति बोल्सोनारो से बैठक करने के बाद कहा था कि हम इस पेशकश की सराहना करते हैं लेकिन इस रकम का इस्तेमाल यूरोप में जंगलों को बढ़ाने के लिए अधिक उपयोगी हो सकता है.
वहीं ब्राजील के पर्यावरण मंत्री रिकार्डो सॉल्स ने कहा था कि 9 लाख 50,000 हेक्टेयर जंगल की जमीन पर लगी आग से लड़ने के लिए जी-7 राष्ट्रों द्वारा की गई फंडिंग का वह स्वागत करते हैं.
मंत्री के इस बयान के कुछ ही समय बाद बोल्सोनारो और उनके मंत्रियों ने एक बैठक कर इस राशि को लेने से इनकार कर दिया था.