ग्रीन कार्ड कोटा खत्म होने से अमेरिका में बढ़ेगी भारतीयों की तादाद
अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर ग्रीन कार्ड के लिए निर्धारित कोटा खत्म कर दिया जाए तो अमेरिकी श्रम बाजार में भेदभाव कम होगा. इसके साथ ही अमेरिका में भारतीयों और चीनी लोगों की संख्या में बड़ा इजाफा होगा.
अमेरिका अपने देश में स्थाई रूप से काम करने वालों के लिए ग्रीन कार्ड जारी करता है. ग्रीन कार्ड धारक स्थाई रूप से अमेरिका में रहकर काम कर सकते हैं. ये एक तरह से अमेरिकी नागरिकता हासिल करने का साधन है.
वर्तमान अमेरिकी आव्रजन नीति से सबसे ज्यादा भारतीय प्रभावित होते हैं. उच्च कौशल वाले भारतीय ज्यादातर एच-1बी वीजा की मदद से अमेरिका काम करने जाते हैं. जहां उन्हें ग्रीन कार्ड पाने के लिए काफी मुश्किल होती है. अमेरिकी आव्रजन नीति के तहत ग्रीन कार्ड जारी करने के लिए सात फीसदी कोटा निर्धारित है.
इस रिपोर्ट को अमेरिकी कांग्रेस की एक स्वतंत्र समिति ने तैयार किया है. यह रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है जब, अमेरिकी कांग्रेस का नया सत्र आगामी तीन जनवरी से शुरू होने वाला है. खबरों के मुताबिक इस सत्र में अमेरिकी सांसद आव्रजन कोटा खत्म करने से संबंधित बिल संसद में पेश करने वाले हैं.
रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2018 तक तीन लाख से अधिक भारतीय ग्रीन कार्ड के लिए वेटिंग लिस्ट में थे. इनमें से अधिकतर आईटी पेशेवर हैं.
रिपोर्ट पेश करने वाली समिति ने कोटा सीमा हटाने पर आवेदनों की भरमार हो जाने की चेतावनी भी दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक साथ आए बहुत सारे आवेदन निपटाने में काफी वक्त लग सकता है.