एएन-32 विमान हादसा: मारे गए छह जवानों के शव मिले
फाइल फोटो
एएन-32 विमान हादसे में जान गंवाने वाले वायुसेना के छह जवानों के शवों को प्राप्त कर लिया गया है. शवों को अरुणाचल प्रदेश की परी पर्वतीय श्रृंखला स्थित दुर्घटनास्थल से विमान के जरिए पश्चिम सियांग जिले के आलो लाया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
तलाश अभियान में शामिल दल को सियांग जिले के निकट दुर्घटनास्थल से छह जवानों के शव और सात अन्य लोगों के पार्थिव अवशेष मिले थे.
सियांग उपायुक्त राजीव ताकुक के अनुसार शवों को 19 जून की शाम करीब पांच बजे विमान के जरिए आलो लाया गया और सात अन्य लोगों के अवशेष लाने का काम अभी जारी है.
उन्होंने कहा, “छह शवों को 20 जून को असम के जोरहाट में वायुसेना अड्डे ले जाया जाएगा.पर्वतीय इलाके में नेटवर्क की कमी के कारण दुर्घटनास्थल से संवाद करना मुश्किल हो गया है.”
वायुसेना ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि विमान के ब्लैक बॉक्स के नाम से जाने जाने वाले ‘फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर’ (एफडीआर) और ‘कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर’ (सीवीआर) को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है.
उपायुक्त ने उम्मीद जताई कि मौसम में सुधार हो गया है, ऐसे में वायुसेना कर्मी और थलसेना अधिकारी बिना बाधा के अपना अभियान चलाने में सक्षम होंगे.
गौरतलब है कि रूस निर्मित एएन-32 विमान असम के जोरहाट से तीन जून को चीन की सीमा के पास स्थित मेंचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड जा रहा था, लेकिन उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद रडार से इसका संपर्क टूट गया और फिर इसका कुछ अता-पता नहीं चल पाया था. इसका मलबा 11 जून को अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर मिला था.