मध्य प्रदेश में एक और बीजेपी नेता ने सरकारी अधिकारी की पिटाई की


Another BJP leader beaten up in Government of Madhya Pradesh

 

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के द्वारा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी की बल्ले से पिटाई के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता के द्वारा सरकारी अधिकारी को पीटने का एक और मामला सामने आया है.

अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक सतना नगर पंचायत के मुख्य मेडिकल अधिकारी(सीएमओ) देवव्रत सोनी के साथ बीजेपी नेता ने मारपीट की है.

सीएमओ का इलाज एक अस्पताल में चल रहा है. हालांकि बीजेपी नेता की अबतक पहचान नहीं हो पाई है.

26 जून को बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय को क्रिकेट बैट से अधिकारी की पिटाई के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.

जर्जर मकान ढहाने गई इंदौर नगर निगम की टीम के साथ विवाद के दौरान बीजेपी के स्थानीय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने शहरी निकाय के एक अफसर को क्रिकेट बैट से पीट दिया. पुलिस ने बीजेपी विधायक और दस अन्य लोगों पर गंभीर कानूनी प्रावधानों के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है.

आकाश (34) बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं और वह नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने.

इंदौर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रुचिवर्धन मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि विजयवर्गीय और 10 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 353 (लोक सेवक को भयभीत कर उसे उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिये उस पर हमला), 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (धमकाना), 147 (बलवा) और 148 (घातक हथियारों से लैस होकर बलवा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.


ताज़ा ख़बरें