लंदन में पार्लियामेंट स्क्वायर पर गांधी प्रतिमा के पास CAA के खिलाफ प्रदर्शन
भारत में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ लंदन में ‘पार्लियामेंट स्क्वायर’ पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास सैकड़ों की संख्या में छात्र और अन्य लोग एकत्र हुए.
प्रदर्शनकारियों ने ‘भारतीय संविधान को बचाओ’ के संदेश के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. इसमें ब्रिटेन स्थित कई दक्षिण एशियाई संगठन जुटे जिन्होंने ‘आजादी’ के नारे लगाए. उनकी हाथों में तिरंगा ध्वज था और तख्तियां थीं, जिन पर सीएए एवं एनआरसी वापस लेने की मांग की गई थी.
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ”हम यहां यह कहने के लिए जुटे हैं कि हम जामिया और एएमयू के छात्रों और समूचे भारत में प्रदर्शन कर रहे अन्य छात्रों और लोगों के साथ हैं. ”
इस बीच ब्रिटेन में कई विश्वविद्यालय परिसरों में सिलसिलेवार प्रदर्शन हुए.