अपूर्वी ने विश्व कप 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीता साल का दूसरा स्वर्ण पदक


apurvi chandela wins gold medal in issf shooting world cup

 

भारत की अपूर्वी चंदेला ने अपनी लय को बरकरार रखा है. जर्मनी के म्यूनिख में चल रहे साल के तीसरे आईएसएसएफ राइफल पिस्टल विश्व कप में करीबी मुकाबले में अपूर्वी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया है.

जयपुर की इस निशानेबाज ने फाइनल में 251 अंक का स्कोर हासिल किया और चीन की वांग लुयाओ से आगे रहीं. वांग लुयाओ ने 250.8 अंक से रजत पदक हासिल किया. वहीं चीन की जु होंग 229.4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

अपूर्वी और वांग के बीच मुकाबला काफी करीबी रहा जिसमें अपूर्वी महज 0.1 अंक से आगे थीं. अपूर्वी ने अंत में 10.4 अंक से स्वर्ण हासिल किया जबकि वांग 10.3 अंक ही बना सकीं.

यह अपूर्वी का साल में दूसरा आईएसएसएफ विश्व कप स्वर्ण पदक है. फरवरी में उन्होंने नई दिल्ली में विश्व रिकार्ड बनाकर पहला स्थान हासिल किया था. बीजिंग में दूसरे विश्व कप में वह चौथे स्थान पर रही थीं.

यह उनके करियर का चौथा आईएसएसएफ पदक है.

एक अन्य भारतीय इलावेनिल वलारिवान भी फाइनल तक पहुंची लेकिन दुर्भाग्यशाली रहीं और पदक से चूककर चौथे स्थान पर रहीं. वह कांस्य पदकधारी से केवल 0.1 अंक से पिछड़ गईं.

क्वालीफाइंग में अपूर्वी ने 633 और इलावेनिल ने 632.7 अंक से शीर्ष दो स्थान से क्वालीफाई किया.

अंजुम मोदगिल 11वें स्थान पर, मनु भाकर 289 अंक से 24वें जबकि चिंकी यादव 276 अंक से 95वें स्थान पर रहीं.

इस दिन दो तोक्यो 2020 ओलंपिक कोटा उपलब्ध थे जो रोमानिया की लौरा जार्जेटा कोमान और हंगरी की इस्टर मेसजारोस के नाम रहे जिन्होंने महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में पांचवें और छठे स्थान हासिल किए.


खेल-कूद