नए रॉ प्रमुख बनाए गए सामंत गोयल, अरविंद कुमार बने आईबी प्रमुख
Twitter
केंद्र सरकार ने देश के दो प्रमुख संगठनों इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुखों के नाम की घोषणा की है.
1984 आईपीएस बैच के ऑफिसर अरविंद कुमार आईबी के प्रमुख बनाए गए हैं. आईबी देश की आंतरिक खुफिया एजेंसी है. अरविंद ने राजीव जैन की जगह ली है.
अरविंद कुमार को कश्मीर मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है.
वहीं 1984 आईपीएस बैच के ही ऑफिसर सामंत गोयल रॉ प्रमुख का पदभार संभालेंगे. उन्होंने अनिल धस्मान की जगह ली है. रॉ भारत की अंतरराष्ट्रीय खुफिया संस्था है.
गोयल को पाकिस्तान मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है.
एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति (एसीसी) ने इन दोनों पदों के लिए अरविंद कुमार और सामंत गोयल के नामों का सुझाव दिया था.
एसीसी के प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. इस समिति में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हैं.