एनआरसी को लेकर असम सरकार की नई सूची से 1.2 लाख लोग बाहर किए गए
एनआरसी को लेकर असम सरकार ने 1,02,462 लोगों की एक अतिरिक्त बहिष्कार लिस्ट प्रकाशित की है.
इस लिस्ट में उन लोगों के नाम शामिल हैं जिन्हें 30 जुलाई 2018 को प्रकाशित एनआरसी ड्राफ्ट में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें इसके अयोग्य पाया गया था. इस प्रकार अब ये लोग अपनी नागरिकता साबित करने का दावा कर सकते हैं.
असम के एनआरसी संयोजक की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह अतिरिक्त बहिष्कार लिस्ट ‘शेड्यूल ऑफ द सिटिजनशिप रूल्स 2003 (रजिस्ट्रेशन ऑफ सिटिजन्स एंड इस्यू ऑफ नेशनल आईडेंटिटी कार्ड्स)’ के क्लॉज 5 के प्रावधानों के तहत प्रकाशित की गई है.
30 जुलाई 2018 को प्रकाशित एनआरसी ड्राफ्ट में 2.9 करोड़ लोगों के नाम शामिल किए गए थे. इस ड्राफ्ट में शामिल होने के लिए 3.29 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था. इस ड्राफ्ट में 40 लाख लोगों को शामिल नहीं किया गया था.
असम में एनआरसी लिस्ट को सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में अपडेट किया जा रहा है. अंतिम लिस्ट 31 जुलाई को जारी की जाएगी.