ऑटो उद्योग सबसे निम्नतम वृद्धि स्तर के पास पहुंच चुका है: मारुती सुजुकी


13 percent decrease in vehicle production in April-July

 

मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने कहा कि ऑटो उघोग इस समय अपने वृद्धि दर के सबसे निम्नतम स्तर के पास पहुंच चुका है. कंपनी को अपनी सामान्य वृद्धि दर में आने के लिए 2021 तक का समय लगेगा.

एजीएम में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,”मैं मानता हूं कि इस समय हम उद्योग और अर्थव्यवस्था के वृद्धि दर के सबसे निचले पायदान के पास पहुंच चुके हैं. कारों की बिक्री में वृद्धि हमें आने वाले समय में ही देखने को मिल पाएगी. वित्तीय वर्ष 2021 में कंपनी अपने सामान्य वृद्धि दर को पा सकेगी.”

भार्गव ने उन कारणों पर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की जिनकी वजह से उद्योग जगत धीमेपन का सामना कर रहा है. उन्होंने नए सुरक्षा मानकों की वजह से वाहनों की बढ़ती कीमत, BS-VI तकनीक वाले वाहन और बीमा और रोड टैक्स में इजाफे को इसकी वजह बताई.

उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल की दूसरी छमाही में मंदी की वजह से कंपनी अपने निर्धारित वृद्धि दर को नहीं पा सकी. हालांकि बाजार में हम अपनी हिस्सेदारी को कायम रखने में कामयाब रहे और हमारा मुनाफा सिर्फ 2.9 प्रतिशत ही घटा.”

कंपनी के अध्यक्ष ने कहा कि उन नौ राज्यों में कार की बिक्री में तेजी से गिरावट हुई है जिन्होंने रोड टैक्स में वृद्धि की थी. उन्होंने कहा केंद्र की तुलना में राज्य सरकार इसके लिए ज्यादा जिम्मेदार है.


उद्योग/व्यापार