बांग्लादेश: प्रधानमंत्री शेख हसीना पर हमला करने के जुर्म में नौ को मृत्युदंड


caa is unnecessary says sheikh hasina

 

बांग्लादेश की एक अदालत ने प्रधानमंत्री शेख हसीना पर 25 साल पहले हमला करने के मामले में बुधवार को बीएनपी के नेतृत्व वाले एक गठबंधन के नौ कार्यकर्ताओं को मृत्युदंड और 25 अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. शेख हसीना उस वक्त विपक्ष की नेता थीं.

23 सितंबर, 1994 को हसीना राष्ट्रव्यापी प्रचार का नेतृत्व कर रही थीं. तब ट्रेन के पबना के इश्वार्दी पहुंचने पर उनके डिब्बे पर हमला किया गया.

हसीना पर यह हमला प्रधानमंत्री के तौर पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया के पहले कार्यकाल के दौरान हुआ था, जिसमें वह बच गई थीं.

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, ट्रेन पर हमला करने के मामले में पबना की अदालत ने नौ लोगों को मृत्युदंड और 25 अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रूस्तम अली ने इस संबंध में 13 लोगों को 10 साल जेल की सजा भी सुनाई.


ताज़ा ख़बरें