हितों का टकरावः राहुल द्रविड़ को BCCI का नोटिस


there is no conflict of interest in dravid's appointment says coa

 

बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर जस्टिस (रिटायर्ड) डीके जैन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को हितों के टकराव मामले में नोटिस भेजा है. बीसीसीआई की तरफ से यह नोटिस मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएसन के सदस्य संजय गुप्ता द्वारा द्रविड़ के ऊपर लगाए गए आरोपों के बाद भेजा गया है.

राहुल द्रविड़ के ऊपर आरोप लगाया गया है कि वे वर्तमान में नेशनल क्रिकेट अकैडमी के निदेशक होने के साथ-साथ इंडिया सीमेंट्स ग्रुप के उपाध्यक्ष भी हैं, इंडिया सीमेंट्स ग्रुप आईपीएल फ्रेंचाइजी ग्रुप चैन्नई सुपर किंग्स की मालिक भी है. इस नोटिस का जवाब देने के लिए द्रविड़ को दो सप्ताह का समय मिला है.

इससे पहले संजय गुप्ता इसी प्रकार के आरोप पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण पर भी लगा चुके हैं. ये दोनों पूर्व खिलाड़ी एक ही समय पर क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य और आईपीएल फ्रेंचाइजी के मेंटॉर थे. वीवीएस लक्ष्मण हैदराबाद सनराइजर्स और सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के मेंटॉर रहे हैं.

सौरभ गांगुली पर भी इसी तरह के आरोप लग चुके हैं. गांगुली क्रिकेट एसोसिएसन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष रहते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर बने थे. तीनों पूर्व क्रिकेटर इन आरोपों से इनकार कर चुके हैं.


Big News