क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल जांच पूरी होने तक निलंबित
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए निलंबित कर दिया गया है. बीसीसीई प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने यह जानकारी दी.
‘कॉफी विद करण’ शो में महिलाओं को लेकर दोनों क्रिकेटरों की आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण बवाल मच गया था. वे अभी भारतीय टीम के साथ वन डे श्रृंखला खेलने के लिए आस्ट्रेलिया में हैं. अब उन्हें इसके बाद वापस लौटना होगा.
इन दोनों को सिडनी में होने वाले पहले वन डे मैच के लिए टीम में भी नहीं चुना गया था. राय ने कहा, ‘‘पंड्या और राहुल दोनों को जांच होने तक निलंबित किया गया है.’’
यह फैसला सीओए में राय और डायना इडुल्जी की तरफ से पंड्या और राहुल के निलंबन’ की सिफारिश के बाद आया.
वहीं बीसीसीआई की विधि टीम ने महिलाओं पर इनकी विवादास्पद टिप्पणी को आचार संहिता का उल्लंघन कहने से इनकार कर दिया है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इन दोनों की टिप्पणियों की निंदा की है. कोहली ने इसे अनुचित बताया है.
पंड्या ने कार्यक्रम के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया था. यह भी बताया कि वह इस मामले में अपने परिजनों के साथ भी खुलकर बात करता है. राहुल अपने संबंधों के बारे में जवाब देने में हालांकि अधिक संयमित दिखे.