विश्व कप के बाद मुख्य कोच के लिए विज्ञापन निकालेगी बीसीसीआई
Twitter
अनिल कुंबले के टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद जुलाई 2017 में कप्तान कोहली की जिद पर कोच पद संभालने वाले रवि शास्त्री और बाकी स्पोर्ट स्टाफ का करार विश्व कप 2019 के बाद खत्म होने जा रहा है.
ऐसे में ये बड़ा सवाल ये है कि क्या विराट के चहेते कोच शास्त्री और स्पोर्ट स्टाफ का करार बढ़ेगा या नहीं?
शास्त्री रहेंगे या जाएंगे
एक रिपोर्ट के मुताबिक 14 जुलाई को विश्व कप खत्म होने के साथ ही बीसीसीआई टीम इंडिया के कोच पद के लिए विज्ञापन निकाल सकती है. इसके साथ ही ये उम्मीद भी की जा रही है कि जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया को उसका नया कोच मिल जाएगा.
दूसरी ओर से खबरें ये भी आ रही हैं कि अगर जुलाई तक टीम इंडिया के कोच पद पर चयन नहीं हो पता है तो फिर रवि शास्त्री ओर उनके स्पोर्ट स्टाफ का ही कार्यकाल आगे बढ़ाया जाएगा. इस बारे में सचिन,लक्ष्मण,गांगुली वाली बीसीसीआई की एडवाइजरी कमिटी को अंतिम फैसला लेना है.
शास्त्री का कार्यकाल
जुलाई 2017 में रवि शास्त्री के कोच बनने के बाद से टीम इंडिया ने कई सफलताएं प्राप्त की हैं. इन उपलब्धियों में टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बनना. ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज में 70 साल बाद हराना शामिल हैं.